Breaking





Oct 11, 2024

नारी संघ ने मनाया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस- पढ़ेंगी बेटियां तभी तो बढ़ेंगी बेटियां

 नारी संघ ने मनाया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस- पढ़ेंगी बेटियां तभी तो बढ़ेंगी बेटियां


बहराइच -नारी संघ सदस्यों द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान भखरौली मुंगेशपुर के भांभिवा में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बालिकाओं के अधिकारों, उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्व को उजागर करने के लिए आयोजित किया गया था।संस्था प्रमुख किरण बैस जी ने बालिकाओं के विकास और सशक्तीकरण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी बेटियाँ सुरक्षित और शिक्षित हों। उनकी प्रतिभा को पहचानना और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना हमारा कर्तव्य है।”इस अवसर पर आशा शैल कुमारी, सरोज लीडर, मीरा रसोईया, और नीलम आंगनबाड़ी सहायिका ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि शिक्षा केवल एक अधिकार नहीं है, बल्कि यह हर बालिका का सपना है। कार्यक्रम में किशोरी सदस्य रेशू, सावित्री, समरीन, और गौरी ने भी अपनी बातें रखीं, जिन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि शिक्षा ने उनके जीवन में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।चर्चा के दौरान सभी ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि हमें समाज में पुरानी धारणाओं को चुनौती देकर बालिकाओं को अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करना होगा।नारी संघ ने इस पहल के माध्यम से एक सुरक्षित और समान समाज की दिशा में निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया है। हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि हर बालिका को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा का अधिकार मिले।कार्यक्रम का समापन एक सामूहिक शपथ के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया। अपराजिता से सोनी, विपिन तथा अन्य नारी संघ सदस्यों ने कार्यक्रम आयोजित करने में सहयोग किया।

No comments: