Breaking





Oct 4, 2024

*शिक्षक परिवार हत्याकांड में शक की सुई परिचित पर , एडीजी ,आईजी ने किया मौका मुआयना*।

उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार शाम सरकारी अध्यापक की पूरे परिवार समेत की हत्या कर दी गई। घर में शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और 5 और डेढ़ साल की बेटियों की लाश घर के आंगन में पड़ी थी। बच्चियों के हाथ में दस और बीस के नोट थे इससे ऐसा प्रतीत होता है कि घटना में कोई परिचित शामिल था जिसने दरवाजा खुलवाया होगा। ससुनील कुमार 2020 में शिक्षक बनने से पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही था शिक्षा विभाग में चयन होने पर सिपाही पद से इस्तीफा दे दिया था। मृतक परिवार के दलित एवं रायबरेली निवासी होने से प्रदेश में राजनितिक माहौल गर्मा गया है शुक्रवार सुबह चारों शवों का पोस्टमॉर्टम दो वरिष्ठ डॉक्टरों के पैनल ने किया। पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर मृतक के परिजन और भारी पुलिस बल मौजूद है।

पुलिस को मौके से नौ खोखे मिले हैं। 9 गोली मारकर हत्या की गई है। एडीजी लखनऊ जोन एसबी शिरडकर, आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार रात को ही मौके पर पहुंच गए। DGP प्रशांत कुमार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं

No comments: