गला रेतकर युवक की हत्य
मां की तहरीर पर छोटे बेटे व उसकी पत्नी समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा आरोपियों की तलाश जारी
थाने की सीमा पर लगाई गई चेकिंग
बहराइच। थाना सुजौली क्षेत्र में शुक्रवार की रात को घर के सामने एक युवक की हत्या कर दी गई। मां ने छोटे बेटे और बहू पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने मां के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत मटेही गांव में शुक्रवार की देर शाम करीब 7 बजे सरयू नहर के किनारे पर बसे गांव निवासी राधेश्याम के पुत्र 30 वर्षीय दीपक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जब तक घर के लोग दौड़ते तब तक हत्या करने वाले बाइक से फरार हो गए। मृतक की माँ ने बताया कि शाम करीब 7 बजे वह अपने परिवार के साथ भोजन कर रही थी इस बीच उनका बड़ा बेटा दीपक भोजन करके घर के बाहर नहर के किनारे बीड़ी पीने के लिए निकला था इतने में पहले से घात लगाए बाइक सवार कुछ लोगों ने उसके बेटे पर हमला कर उसका गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इस बीच जब तक घर लोग बाहर दौड़े तब तक हत्या करने वाले बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना पर थाना सुजौली व डायल 112 की टीम मौके पर पहुच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष हरीश सिंह ने बताया कि मृतक की माँ शांति पत्नी राधेश्याम की तहरीर पर उसके छोटे बेटे रंजीत पुत्र राधेश्याम व उसकी पत्नी नेहा पत्नी रंजीत व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के आरोपी फरार है जिनकी तलाश लगातार की जा रही है। थाने के चारो ओर सीमा व बैरियर पर पुलिस की एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश जारी है।दीपक के बेटे की परवरिश की जिम्मेदारी अब दादी के कंधों परमृतक दीपक की मां शांति ने बताया कि दीपक की पत्नी उसे छोड़कर कई वर्ष पहले मायके चली गयी थी लेकिन उनका बेटा 6 वर्षीय शिवम अपने पापा दीपक के साथ ही रहता है लेकिन उसके पिता की हत्या के बाद अब वह अकेला हो गया है। ऐसे में अब उसकी परवरिश की जिम्मेदारी उसकी दादी शांति के कंधों पर आ गई है।
No comments:
Post a Comment