Oct 10, 2024

डीएम व एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने किया रूटमार्च

 डीएम व एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने किया रूटमार्च  

बहराइच । वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन कराते हुए श्री दुर्गा पूजा (नवरात्रि)/श्री दुर्गा प्रतिमा विसर्जन/दशहरा इत्यादि त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा आमजन में सुरक्षा का एहसास कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस बल ने नगर क्षेत्र अन्तर्गत पीपल तिराहा से घण्टाघर से पीपल तिराहा होते हुए गुदड़ी चौराहा से ट्रांसफार्मर चौराहा होते हुए वापस घण्टाघर पहुंच कर छावनी चौराहा तक पैदल गश्त कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर सहित अन्य अधिकारी तथा पुलिस के जवान मौजूद रहे।  

                     

No comments: