जेल में बंद महिला कैदी-बंदी भी करवा चौथ पर पति का दीदार कर व्रत खोल सकेंगी। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष की ओर से मुलाकात के संबंध में आदेश जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान की ओर से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को जारी आदेश में महिला बंदी गृहों में आवासित महिलाओं को 20 अक्तूबर यानी करवा चौथ के दिन निर्जला व्रत उनके पतियों की उपस्थिति में खुलवाए जाने का निर्णय लिया गया है।
महिला बंदी गृह की पात्र महिलाओं के पतियों को और पुरुष बंदी गृह में निरुद्ध बंदियों की पत्नियों को कारागार में बुलाकर करवा चौथ का व्रत पारंपरिक रूप से खुलवाया जाएगा। जेल प्रशासन इस व्यवस्था के लिए पर्याप्त इंतजाम करेगा
No comments:
Post a Comment