महराजगंज में बुलडोजर से पहले लोग स्वयं हटाने लगे अवैध अतिक्रमण
लोक निर्माण विभाग द्वारा 23 घरों पर चस्पा की गई थी नोटिस
बहराइच। बीते रविवार को जिले के महरागंज कस्बे में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव व गोलीकाण्ड के बाद भड़के दंगे के बाद अभी तक स्थिति पूरी तरीके से सामान्य नहीं हो पायी है। पुलिस का कड़ा पहरा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात है। वहीं शुक्रवार को कुण्डासर-नानपारा राजमार्ग पर अवैध अतिक्रमण के चलते मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद सहित 23 अन्य लोगों के घरों पर लोक निर्माण विभाग द्वारा चस्पा की गई नोटिस के बाद अवैध अतिक्रमण की जद में आने वाले घरों के स्वामी शनिवार को अपना अवैध अतिक्रमण स्वयं ही गिराने लगे है। शनिवार को लोगों ने अपने घरों का सामान निकालना शुरू कर दिया है। कई लोगों ने अपने घरों के सामान निकालकर स्वयं ही अवैध अतिक्रमण को गिराना शुरू कर दिया है। ज्ञातव्य हो कि शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण की जद में आने वाले 23 मकानों पर नोटिस चस्पा की गई थी। साथ ही चेतावनी दी गई थी कि नोटिस का समुचित जवाब न मिलने पर बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है। जिसके बाद लोगों में हड़कम्प मच गया था। अवैध अतिक्रमण की जद में मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद का घर भी आ रहा है। साथ ही साथ तीन अन्य हिन्दू समुदाय के लोगों के घर है। जबकि 20 मकान अवैध अतिक्रमण की जद में बने हुए है जो कि मुस्लिम समुदाय लोगों के है। जहा यह ज्ञात हो कि पूर्व में प्रशासन द्वारा निशान लगाए गए थे लेकिन लोगों ने अवैध अतिक्रमण नहीं हटाये थे। मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव व गोलीकाण्ड में थाना रामगांव अन्तर्गत रेहुआ मंसूर निवासी युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत के बाद भड़के दंगे से बुलडोजर कार्रवाई हो सकती है। जिसके चलते लोगों ने अवैध निर्माण की जद में आने वाली दुकानों व घरों से अपने सामान हटाना शुरू कर दिया है।
No comments:
Post a Comment