Oct 14, 2024

बीजेपी के सीनियर एमएलसी को बैठना पड़ा अनशन


लखनऊ - गोरखपुर में भाजपा के सीनियर एम एल सी देवेंद्र प्रताप सिंह को गांधी प्रतिमा पर अनशन पर बैठना पड़ा, उन्होंने पीड़ित सिपाही पंकज कुमार के समर्थन में आमरण अनशन शुरु कर दिया है। डॉ. अनुज उनके बाउंसरों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर उन्होंने अनशन शुरू कर दिया है, मौके पर उनके साथ काफी संख्या में लोग मौजूद शामिल हैं। एम एल सी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि विगत दिनों कैंट स्थित छात्रसंघ के पास क्लीनिक पर डॉक्टर दंपति और उनके गुंडों ने सिपाही को पीटा,पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर पर फर्जी केस दर्ज कर लिया लेकिन पीड़ित सिपाही पंकज का मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। उन्होनें कहा पीड़ित पंकज को न्याय दिलाने के लिए वह अंतिम सांस तक लड़ेंगे।



No comments: