Oct 9, 2024

नगर में रही जगराता की धूम,मां के भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु

 


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित करनैलगंज कस्बे में मंगलवार को माता भगवती के जगराता की धूम रही, मां के भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। शारदीय नवरात्रि के छठवें दिन मंगलवार की रात्रि में बस स्टाप चौराहा स्थित बोधे बाबा मंदिर पर आयोजित विशाल जागरण में गोरखपुर से आए कलाकारों द्वारा  प्रस्तुत भजन पर श्रद्धालु झूम उठे,इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह,राहुल सिंह परसपुर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल सहित अन्य तमाम लोगो शामिल रहे। आयोजित कार्यक्रम में पंडित नवल किशोर मिश्रा द्वारा नाथ सम्प्रदाय के योगी सोमेश नाथ तथा बाल योगी गणेश नाथ से द्वारा मां भगवती का पूजन कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुड्डू बाबा,सार्थक सिंह,अनूप मिश्रा,कौशल सोनी,अभिषेक गोस्वामी,विशाल गोस्वामी,अनुपम पाण्डेय,शेष कुमार सिंह तथा प्रदीपबाबा सहित अन्य कई कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

No comments: