महाराष्ट्र के नासिक में आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग प्रैक्टिस करते समय गोला फटने से दो अग्निवीरों की मौत गई है । आर्टिलरी स्कूल में गुरुवार को फायरिंग की प्रैक्टिस चल रही थी। इस दौरान तोप में गोला लोड करते समय अचानक से फट गया। घटना में बीस वर्षीय अग्निवीर गोहिल विश्वराज सिंह और सैफत शित इक्कीस वर्ष की मौत हो गई।
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार अग्निवीरों का एक दल भारतीय फील्ड गन से फायरिंग का अभ्यास कर रही थी, तभी एकदम से गोला फट गया। जिसमें दोनों अग्निवीरों को गंभीर घायल हो गये थे। उन्हें एमएच अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने दोनों की मृत घोषित कर दिया। सेना के द्वारा इस मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी शुरू कर दी गई है ।वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) की नेता सुप्रिया सुले दोनों युवकों के लिए सरकार से शहीद का दर्जा देने की मांग की है ।
No comments:
Post a Comment