करनैलगंज में गोंडा-बुढ़वल रेल मार्ग पर रेल कर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गोंडा की ओर से लखनऊ जा रही मालगाड़ी कर्नलगंज मैजापुर रेलवे स्टेशन के बीच दो हिस्सों में बंट गई। जिसकी सूचना गार्ड ने ड्राइवर और कंट्रोल रुम में दी सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। मालगाड़ी के दो भाग में होने से लगभग आधे घंटे तक रेलवे ट्रैक पर आवागमन बाधित रहा।
रेल कर्मियों की कड़ी मशक्कत से माल गाड़ी के छूटे डिब्बे को जोड़कर मालगाड़ी को उसके गंतव्य की ओर भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी समस्या के चलते मालगाड़ी अप बीसीएन जैसे ही गेट संख्या 281 (बी) के पास पहुंचने वाली थी कि पीछे से कुछ डिब्बे निकल कर पीछे छूट गये। पीछे छूटी डिब्बों में गार्ड की भी बोगी शामिल भी।
No comments:
Post a Comment