श्री राधेश्याम पुत्र फकीरे चौरसिया निवासी ग्राम बरईपुरवा (भिटौरा) को0 मनकापुर जनपद गोण्डा द्वारा दिनांक 06.10.2024 को थाना को0मनकापुर पर सूचना दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके छत के रास्ते घर में घुसकर उनके बहू के कमरे की आलमारी खोलकर जेवरात चोरी कर ले गये है।, तहरीर के आधार पर थाना को0मनकापुर में मु0अ0सं0- 495/2024 धारा 305(A), 331(4) बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी बरामदगी हेतु टीमें लगाई गई थी। आज दिनांक 07.10.2024 को थाना को0मनकापुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त- 01. आकाश सिंह पुत्र भोंदू उर्फ अजय प्रताप सिंह निवासी चैनपुरा मौजा धुसवा थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा को आईटीआई को जाने वाले रोड़ पर पंजाब नेशनल बैंक के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का 01 जोड़ी पायल, 01 जोड़ी बिछुआ व 1240/- रूपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
Oct 7, 2024
*पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर किया जेल रवाना , चोरी का सामान बरामद*।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment