कल बेलसर में हुए अवैध पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट से चौकन्नीइमनकापुर की पुलिस टीमें थाना क्षेत्र में नवरात्रि दुर्गा पूजा के दृष्टिगत मनकापुर कस्बे में लगे पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु रवाना थे कि प्राप्त अवैध पटाखों के निर्माण/भंडारन की सूचना पर थाना मनकापुर की प्रथम पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अंजनी उर्फ सालू को कस्बा मनकापुर से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से एक गत्ता व 02 प्लास्टिक की बोरियों में 48.400 कि0ग्रा0 सुतली बम(पटाखा) व द्वितीय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दुर्गेश कसौधन को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से 41 गत्ता व 17 बोरियों में कुल 07 कुन्तल 63 किलो0 900 ग्राम विभिन्न प्रकार के पटाखें बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मनकापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी
Oct 8, 2024
*अवैध पटाखा बिक्री के खिलाफ पुलिस के कसी कमर, आठ कुंतल जखीरा बरामद*।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment