Breaking





Oct 2, 2024

बाबूजी धीरे चलना बड़े गड्डे हैं इस राह में

 बाबूजी धीरे चलना बड़े गड्डे हैं इस राह में...

कैसरगंज/बहराइच, कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ज्यादातर संपर्क मार्ग बड़े बड़े गढ्ढों में तब्दील हो गए हैं मार्गो पर बने बड़े बड़े गढ्ढों मे बरसात का पानी भरने से मुसीबत और बढ़ गया राहगीर गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधि से शिकायत के बाद भी जिम्मेदार  मौन बने हुए हैं गांव में बसे ग्रामीणो को तहसील और ब्लॉक मुख्यालय आने में भारी दिक्कत उठाना पड़ता है कैसरगंज मुख्यालय को जोड़ने वाली दर्जनो ग्रामीण सड़कें जर्जर हो गए हैं जर्जर हुए बरखुरद्वारापुर से चकपिहानी,एनी अल्हियापुर से भखरौली बदरौली ,चकपिहानी से गंडारा, कैसरगंज से पवना चिलवा,बरखुरद्वारापुर से कड़सर बिटौरा आदि सड़क कई वर्षो से ख़राब है,जनप्रतिनिधियों और आधिकारी का आवागमन भी इन मार्गों पर होता रहता है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी है बरखुरद्वारापुर चौराहा जो हाइवे से सटा हे यह मार्ग कडसर बिटौरा होते हुए बदरौली बाजार संपर्क मार्ग की और जाती हे पबना रोड से हिंदूपुरवा संपर्क मार्ग जर्जर हो चुकी है इन सभी संपर्क मार्ग से प्रतिदिन लाखो राहगीर लोग गुजरते हैं जर्जर मार्गो के चलते 1लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित है और जिम्मेदार कोई ध्यान नही दे रहे,

 ग्रामीण ने उठाई आवाज... भोलेनाथ, प्रदीप वर्मा,कल्लू प्रधान, नजमूल हसन गंडारा, बलराम प्रधान आबिद, गब्बर गुप्ता आदि ने विरोध दर्ज कर बताया की कोई सुनने वाला नहीं

No comments: