Oct 4, 2024

*दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, तीन को गिरफ्तार कर किया जेल रवाना*।


दिनांक 03.10.2024 को वादी द्वारा थाना परसपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी बहन को उसके ससुरालजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए जान से मार दिए है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना परसपुर पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 401/2024 धारा 80(2), 85 बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट बनाम रणविजय गोस्वामी आदि 06 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा विवेचना क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान दोषी पाये गए आरोपी अभियुक्तो 01. रणविजय गोस्वामी, 02. घिर्राऊ प्रसाद गोस्वामी व 03. श्रीमती उर्मिला को आज दिनांक 04.10.2024 को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. रणविजय गोस्वामी पुत्र घिर्राऊ प्रसाद गोस्वामी, निवासी मरजातपुरवा मौजा चरहुआ थाना परसपुर, जनपद गोण्डा।
02. घिर्राऊ प्रसाद गोस्वामी पुत्र स्व0 फूलचन्द्र गोस्वामी निवासी मरजातपुरवा मौजा चरहुआ थाना परसपुर, जनपद गोण्डा।
03. श्रीमती उर्मिला पत्नी घिर्राऊ प्रसाद गोस्वामी निवासी मरजातपुरवा मौजा चरहुआ थाना परसपुर, जनपद गोण्डा।

*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु०अ०सं० 401/2024 धारा 80(2), 85 बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।


No comments: