करनैलगंज/गोण्डा - यति नरसिंघानन्द व उनके शिष्य अनिल यादव के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर अंजुमन शैदाये मुहम्मद कमेटी के अध्यक्ष फहीम अहमद पप्पू व जमीयत उलेमा के अध्यक्ष अकील अहमद कुरैशी की अगुवाई में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अलपिका वर्मा को तहसील में सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि मानवता व धार्मिक सदभाव के दुश्मन गाजियाबाद के तथाकथित साधू नरसिंघानन्द व अनिल यादव द्वारा पैगम्बर मुहम्मद साहब व उनके चारों खलीफा के विरुद्ध असभ्य अपमान जनक व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है जिससे मुस्लिम समाज और अमन पसंद अन्य धर्मावलंबियों में घोर रोष व्याप्त है। जिसको लेकर ज्ञापन सौंपते हुये सख्त कार्यवाही की माँग की गई है। इस मौके पर इमाम ईदगाह व पूर्व नपाप अध्यक्ष शमीम अहमद अच्छन,नजीर इंडियन,मुजीब सिद्दीकी, अबरार अहमद एडवोकेट,मोहम्मद साबिर सभासद, मोहम्मद नासिर,तौकीर अहमद,कलीम अहमद,इरफ़ान सभासद,जुबेर कुरैशी,खुर्शीद आलम,जावेद अहमद, जुनैद आलम,आवेश रायनी,मुहम्मद आरिफ आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment