Oct 3, 2024

सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत,घर में मचा कोहराम

 


करनैलगंज/गोण्डा -  सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई जिसकी सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घतना उस वक्त हुई जब कोतवाली क्षेत्र निवासी अनिल पासवान उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र जमुना प्रसाद निवासी ग्राम चतरौली (टेरी ) किसी कार्यवश जरवल रोड जा रहे थे,तभी हाइवे स्थित मसौलिया कलहंसन पुरवा के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मरणासन्न हो गए। देखते ही देखते कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु गोण्डा भेज दिया है। अनिल की सड़क हादसे में आकास्मिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

No comments: