न्यायालय आदेश के बावजूद भी पुलिस नहीं कर रही पुर्न विवेचना
विवेचकों पर पीड़ित पिता ने लगाया पक्षपात का आरोप
रिसिया के एक गांव की नाबालिग बालिका को मुम्बई भगा ले गया था युवक
बहराइच। नाबालिग बालिका को शादी का झासा देकर एक युवक मुम्बई भगा ले गया। बालिका को अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास होने पर परिजनों से बताया गया। जिस पर बालिका के पिता ने पांच लोगों के विरूद्ध बालिका को भगाने व भगाने में सहयोग करने को लेकर तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने मुअसं. 363/23 धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर बालिका को मुम्बई से बरामद कर लिया गया। बालिका का विवेचक द्वारा 161 व 164 का बयान कराया गया। बालिका ने अपने बयान में सम्पूर्ण घटित घटना का बयान किया। बावजूद इसके विवेचकों द्वारा मुकदमें में फाइनल रिपोट लगाकर अदालत को प्रेषित कर दी गई। जिस पर पीड़ित पिता द्वारा न्यायालय पर विवेचना को प्रोटेस्ट किया। जिस पर न्यायालय द्वारा पुनः विवेचना का आदेश दिया गया। न्यायालय के आदेश के बावजूद विवेचक न तो आरोपियों की गिरफ्तारी कर रहे है और न ही अन्य कोई कार्रवाई कर रहे है। जिस पर पीड़ित पिता द्वारा एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला थाना रिसिया के एक गांव का है। जहां की एक नाबालिग बालिका को मुबारक अली उर्फ गुल्ले पुत्र नसीब अली निवासी निबिया हुसैनपुर कुछ लोगों की मदद से बालिका को बहला फुसलाकर मुम्बई भगा ले गया था। पीड़ित पिता का आरोप है कि विवेचकों द्वारा निष्पक्ष विवेचना नहीं की गई और अब न्यायालय के आदेश के बावजूद भी विवेचकों द्वारा न तो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है और न ही मुकदमें में कोई कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते आरोपी परिजनों को खुलेआम जानमाल की धमकी दे रहे है तथा अंजाम भुगतने की बात कह रहे है। पीड़ित पिता द्वारा एसपी से कार्रवाई की मांग की गई है।
No comments:
Post a Comment