Breaking





Oct 17, 2024

खुशी संस्था के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे भाग का चौथा दिन

लखनऊ - खुशी संस्था द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय मनोबल प्रशिक्षण के दूसरे भाग का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला के दूसरे भाग का आज चौथा दिन रहा जिसका आयोजन समग्र शिक्षा माध्यमिक के समन्वयन एवं सहयोग से राजकीय जुबली इंटर कालेज, लखनऊ में किया जा रहा है l यह कार्यशाला खुशी संस्था के द्वारा कई राज्यों में संचालित किए जा रहे मनोबल कार्यक्रम मानसिक स्वास्थ्य कल्याण विषय पर है, जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य विषय पर प्रशिक्षित कर विद्यालयों के माहौल को सकारात्मक बनाकर छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है l प्रशिक्षण के चौथे दिन लखनऊ समग्र शिक्षा माध्यमिक के जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) राकेश कुमार , ( DC ) संतोष मिश्र, सह जिला विद्यालय निरीक्षक मनीषा द्विवेदी, एवं जुबली इंटर कॉलेज ( लखनऊ ) के प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष कुमार सिंह कार्यशाला में हिस्सा लिया और उपस्थित शिक्षकों को संबोधित कर प्रशिक्षण के उद्देश्यों की प्रशंसा करते हुए छठे बैच के शिक्षकों के प्रशिक्षण के पूर्ण होने पर शिक्षकों को सर्टिफिकेट का वितरण किया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में KHUSHII टीम (Delhi) के अधिकारियों में परियोजना कार्यान्वयन निदेशक गीता भट्ट , नेशनल मनोबल मास्टर ट्रेनर श्रुति बाली, समन्वयक एवं ट्रेनर निमिषा नवल, मनोबल कॉर्डिनेटर (लखनऊ) राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं समग्र शिक्षा माध्यमिक के जिला समन्वयक संतोष मिश्रा, जुबली इंटर कॉलेज ( लखनऊ ) के प्रिन्सिपल डॉ आशुतोष कुमार सिंह का मह्त्वपूर्ण योगदान रहा l

No comments: