Breaking





Oct 9, 2024

*डीएसपी जियाउल हक हत्याकांड का फैसला आज , प्रदेश भर की निगाहें टिकी*।

लखनऊ की सीबीआई की विशेष अदालत आज पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक हत्याकांड मामले में निर्णय सुनाएगी। 4 अक्टूबर को दस लोगों को दोषी करार देकर निर्णय सुरक्षित रख लिया था। ग्यारह वर्ष पूर्व 2-03-2013 को नवगठित समाजवादी सरकार के दौरान कुंडा में प्रधान सुरेश यादव और उनके छोटे भाई की हत्या से आक्रोशित भीड़ ने क्षेत्राधिकारी जियाउल हक की लाठी-डंडों से पीटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप उस समय स्थानीय  विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनके करीबी ग्राम प्रधान गुलशन यादव पर लगा था।

कुंडा में हुई इस घटना के बाद समूचा प्रशासनिक अमला हिल गया था।। दोषियों में फूलचंद यादव, पवन यादव, मंजीत यादव, घनश्याम सरोज, राम लखन गौतम, छोटेलाल यादव, राम आसरे, मुन्ना पटेल, शिवराम पासी, और जगत बहादुर पाल उर्फ बुल्ले पाल शामिल हैं। सभी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

No comments: