करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कर्नलगंज कस्बा स्थित मौर्य नगर चौराहे पर बाइक सवार को ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे पुलिस द्वारा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर भर्ती कराया गया, जिसे डाक्टर ने गोण्डा रिफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक शिव चन्द मौर्य उम्र करीब 45 वर्ष निवासी धनावा, करनैलगंज बस स्टॉप की तरफ से आ रहे थे, तभी मौर्य नगर चौराहे पर पीछे से ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस द्वारा घायल को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे गोण्डा रिफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। दुर्घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
No comments:
Post a Comment