मुरादाबाद में दो दिन पूर्व रामगंगा नदी के किनारे मिली सिर कटी लाश पुलिस महिला सिपाही की थी। महिला सिपाही का नाम रिंकी था। रिंकी वर्तमान मे रामपुर के महिला थाने में नियुक्त थी। वह करीब 15 दिन से लापता चल रही थी। उसके मायके वालों ने रामपुर के सिविल लाइंस थाने में रिंकी के पति पर बेटी की हत्या कर लाश छिपा देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) रणविजय सिंह ने पत्रकारों को महिला की डेडबॉडी की शिनाख्त के बारे में बताया। एसपी सिटी ने बताया कि रिंकी रामपुर के महिला थाने में तैनात थी, दो दिन पूर्व एक सिर कटी लाश रामगंगा नदी के किनारे मिली थी जबकि सिर पचास मीटर दूर पड़ा मिला था साथ में एक सात-आठ साल बच्चे की लाश भी मिली थी उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है उसका पति सोनू कुमार रामपुर में ही स्पेशल ब्रांच (इंटेलिजेंस यूनिट) में तैनात है उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त की है
No comments:
Post a Comment