हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों की काउंटिंग जारी है। रुझानों में अचानक उलटफेर देखने को मिल रहा है है। मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है । हालांकि न शुरुआती रुझानों में सुबह आठ बजे से कांग्रेस एक तरफा जीत की ओर थी। पार्टी ने 65 सीटों पर बढ़त बना रखी था। भाजपा महज 17 सीटों पर आ गई थी।
परंतु 9:30 बजे भाजपा एक बार फिर से टक्कर में आ गई और दोनों में दो सीटों का अंतर रह गया। सुबह 9:44 बजे एक समय ऐसा आ गया जब दोनों पार्टी 43-43 सीटों पर आ गईं। इसके बा भाजपा 46 सीटों तक पहुंच गई।
लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी महज 840 वोटों से और भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां और हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल चार हजार वोटों आगे चल रहे हैं। जुलाना सीट से विनेश फोगाट करीब 2500 मतों से पीछे हो गई हैं।
No comments:
Post a Comment