Oct 14, 2024

दुकान में भयानक विस्फोट, दुकान मालिक की दर्दनाक मौत

 गोण्डा - इटियाथोक के गोदाम में अचानक विस्फोट होने से दीवार व टीनशेड उड़ गए तथा हादसे में घायल हुए दुकान मालिक दुर्गेश गुप्ता की लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। पूरी घटना इटियाथोक मेन मार्केट की बताई जा रही है, जहां दोना पत्तल के गोदाम में अचानक हुए विस्फोट से हड़कंप मच गया। पुलिस बिजली के मीटर से चिंगारी निकलने से विस्फोट होने की बात कह रही है तो वहीं जनचर्चा यह भी है कि, गोदाम में पटाखा रखे होने से विस्फोट हुआ। फिलहाल पूरी सच्चाई जांच पूरी होने पर ही सामने आ सकेगी, लेकिन दुकान मालिक दुर्गेश गुप्ता की विस्फोट में दर्दनाक मौत से घर में कोहराम मच गया है।


No comments: