Oct 8, 2024

नग्न अवस्था में मिला महिला का शव, मौके पर मिला शराब का पाउच

 


लखनऊ - बीते रविवार को घर से निकली महिला का नग्न अवस्था में शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। रविवार से गायब महिला का शव राजधानी के मानक नगर स्थित रेलवे के खंडहर में पाया गया।
पीड़ित परिवार महिला की तलाश कर रहा था और मामले में बेटी ने 
मानक नगर में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि शव के करीब मौके पर देसी शराब के पाउच भी मिले हैं और उस खंडहर में रहने वाला ई रिक्शा चालक रामू फरार है। पीड़ित परिवार द्वारा दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

No comments: