बीईओ के निर्देशन में आयोजित हुआ शिक्षा चौपाल कार्यक्रम
फखरपुर,बहराइच। खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसके लिए शिक्षा चौपाल का आयोजन कर अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बीईओ राकेश कुमार के कुशल निर्देशन में बुधवार को ग्राम सभा शरदपारा में शिक्षा चौपाल लगाया गया। सर्वप्रथम मुख्य बीईओ राकेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पणकर पुष्प अर्पित किया। बीईओ ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्त्व के बारे में समझाया और अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए आग्रह किया। अभिभावक बेझिझक शिक्षा संबंधी किसी भी समस्या के लिए दूरभाष पर या कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। साफ सफाई के प्रति भी जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक मनोज, मंजू सिंह, संजय, जितेंद्र उपाध्याय, जगदीश, सुमित्रा और पारुल तथा देशराज पाल, रामधीराज, कुंज बिहारी, हनुमान, राजेश, पवन, भागती प्रसाद आदि अभिभावक एवं बच्चे मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment