Breaking





Oct 19, 2024

बीआरसी पर चल रही बुनियादी दक्षताओं का प्रशिक्षण हुआ पूरा : बीईओ राकेश कुमार

 बीआरसी पर चल रही बुनियादी दक्षताओं का प्रशिक्षण हुआ पूरा : बीईओ राकेश कुमार 

फखरपुर,बहराइच। शिक्षा क्षेत्र फखरपुर के ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर पर बीईओ राकेश कुमार के कुशल निर्देशन में चल रही एफएलएन प्रशिक्षण सोमवार को पूरा हो गया। बच्चों में भाषा और गणित के बुनियादी दक्षताओं के विकास के लिए प्रशिक्षण का कुल चौदह बैच चलाकर प्राथमिक के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम बैच के अंतिम दिन में संदर्भदाता प्रदीप तिवारी ने शिक्षक संकुल बैठक के महत्व, निपुण ऐप के संबंध में जानकारी के साथ ही कक्षा 4 व 5 के दक्षताओं व मृदंग के बारे में विस्तृत चर्चा किए। संदर्भदाता राजकिशोर सिंह व राम प्रहलाद वर्मा ने गणित हिंदी व अंग्रेजी के समस्त बाल केंद्रित गुणों की बारीकियों को समझाकर स्पष्ट किया। बीईओ राकेश कुमार ने प्रशिक्षण के समापन के समय शिक्षकों से सीधा संवादकर एफएलएन प्रशिक्षण की बारीकीयों को विद्यालय में लागू करने व बच्चों को निपुण करने के लिए सभी को निर्देश दिए। संदर्भदाता प्रदीप तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को निपुण शपथ दिलाकर प्रशिक्षण का समापन किया। इस दौरान सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।

No comments: