Oct 13, 2024

ब्रेकिंग - मुंबई में बाबा सिद्दीकी के दो हत्यारे बहराइच के,एक फरार एक गिरफ्तार

 


फोटो में पहला आरोपी फरार बताया जा रहा है 


लखनऊ - शनिवार को मुम्बई में हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में दो हत्यारोपी यूपी के बहराईच जिले के बताए जा रहे हैं। जिसमें कैसरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत गण्डारा के शिव कुमार और धर्मराज का नाम सामने आ रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक शिव कुमार और धर्मराज दोनो गंडारा के ही हैं धर्मराज कश्यप ने ही शिव कुमारके फरार होने के बारे में बताया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए गंडारा में पुलिस सक्रिय हो गई। बाबा सिद्दीकी हत्या काण्ड में तीन आरोपियों में दो गिरफ्तार बताए जा रहे हैं। अब बहराइच पुलिस दोनो k अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।

No comments: