अमन व शान्ति के लिए जमीअत उल्मा के पदाधिकारियों व पूर्व मंत्री यासर शाह ने की अपील
बहराइच । जमीअत उलमा जिला बहराइच के सदर मौलाना कारी जुबेर अहमद कासमी, महासचिव मौलाना मो. इनायत उल्लाह कासमी, जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के सचिव हाफिज मो. सईद अखतर नूरी व पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री यासर शाह ने जनपदवासियों विशेषकर मुस्लिम समुदाय से यह अपील की है कि बीते दिन कुछ अराजकतत्वों की वजह से जिले के हालात खराब हो गए थे मगर जमीअत उलमा, धर्मगुरूओ, जनप्रतिनिधियों, संभ्रान्त व गणमान्यजनों तथा जिला प्रशासन की कोशिशों से अब हालात बेहतर है, लिहाजा जिले की अवाम से गुजारिश है अपने कामों को पहले की तरह जारी रखते हुए अमन व शान्ति का माहौल बनाए रखें और अफवाहों से बचें ताकी आपसी भाईचारा बरकरार रहे, और आमजनमानस को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।जनपदवासियों से अपील की गई है कि हम सब मिलकर अपने जिले की खराब हुई आबोहवा को अपने धैर्य, सौहार्द, मोहब्बतों का इजहार करते हुए अमन, चैन की फिज़ा बनाने में सभी मिलकर सहयोग करें, और बहराइच की एक दूसरे के लिए जीने, एक दूसरे के काम आने और एक दूसरे के दुख सुख में शामिल होने के अज़ीम जज्बे को कायम व जिंदा रखे।
No comments:
Post a Comment