उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर-ए-इस्लाम पर विवादित टिप्पणी से मुस्लिमों में बेहद नाराजगी है। लगभग सभी जिलों में विरोध-प्रदर्शन हो रहा हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी में दोनों पक्षों को चेतावनी देते हुए कहा, कि हर जाति, मत, संप्रदाय या मजहब में हुए महापुरुषों ने लोक कल्याण के लिए अपना योगदान दिया है। उन सभी का सम्मान होना चाहिए। इसमें कोई संदेह नहीं है।यदि कोई संत या महापुरुष अभद्र भाषा का प्रयोग करता है, तो वो दंड का भागी बनता है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और हर हालत में होगी। परंतु कोई कानून के दायरे को तोड़कर आमजन मानस के समस्या उत्पन्न करेगा, पत्थर फेंकेगा तो उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
Oct 7, 2024
*किसी भी धर्म का अपमान एवं कानून तोड़ने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगें = योगी आदित्यनाथ*।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment