Oct 9, 2024

*नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी नसुरूल्लाह गिरफ्तार पाक्सो के तहत मुकदमा दर्ज*।


दिनांक 08.10.2024 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले एक महिला द्वारा थाना को0नगर में लिखित सूचना दी गयी कि विपक्षी द्वारा उनकी नाबालिग बेटी का जबरजस्ती हाथ पकड कर अपने गोदाम के अन्दर ले  जाकर छेड़छाड करते हुए दुराचार करने की कोशिश किया । हल्ला करने पर आस पास के लोग आये तो विपक्षी गाली गुप्ता देने लगा। उक्त सूचना पर थाना को0नगर में मु0अ0सं0-776/2024, धारा 74, 352, 131 बीएनएस, 9M/10 पाक्सो एक्ट बनाम काले के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था । घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा आरोपी अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। आज दिनांक 09.10.2024 को को0नगर पुलिस टीम द्वारा आरोपी अभियुक्त 01. काले उर्फ नसरुल्ला खान पुत्र रियासत खान निवासी पूरे शिवाबख्तावर थाना को0 नगर गोण्डा झझरी ब्लाक रोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 

No comments: