Oct 1, 2024

कर्नलगंज: ट्रॅक से टकराई प्राइवेट बस, हाइवे पर हुई दुर्घटना

 


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करनैलगंज -लखनऊ हाइवे स्थित ब्रम्हचारी बाबा स्थान के करीब एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ट्रॅक से भिड़ गई जिससे कुछ लोगो को मामूली चोट आई लेकिन बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक सवारियो से भरी बस दिल्ली से करनैलगंज की तरफ आ रही थी तभी यह दुर्घटना हुई। फिलहाल कुशल बस इतना था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ सब लोग सकुशल बच गए।

No comments: