Breaking





Oct 8, 2024

थाना कोतवाली नानपारा में डीएम व एसपी ने की बैठक विधायक नानपारा की मौजूदगी में सत्पन्न हुई बैठक नगर क्षेत्र का किया डीएम एसपी ने किया भ्रमण

 थाना कोतवाली नानपारा में डीएम व एसपी ने की बैठक

विधायक नानपारा की मौजूदगी में सत्पन्न हुई बैठक

नगर क्षेत्र का किया डीएम एसपी ने किया भ्रमण

बहराइच । आसन्न त्यौहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने विधायक नानपारा राम निवास वर्मा की मौजूदगी में कोतवाली नानपारा में कस्बे के संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठक करते हुए अपील की कि आगामी त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनायें। डीएम व एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि आसन्न त्यौहारों के अवसर पर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के किसी प्रयास को पूरी गम्भीरता के साथ लिया जायेगा। शान्ति व्यवस्था में विघ्न डालने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। डीएम एसपी ने कहा कि अभी तक जिले में सभी त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुए हैं, जिला प्रशासन को आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से आगामी त्यौहार भी सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न होंगे।डीएम व एसपी ने कहा कि जनपद में धारा-163 प्रभावी है सभी लोग निषेधाज्ञा का पालन करते हुए हंसी खुशी के साथ त्यौहार मनाये। डीएम एसपी ने कहा कि जनपदवासियों के जानमाल की सुरक्षा जिला प्रशासन का नैतिक दायित्व है। लोगों से अपील की गई कि सोशल मीडिया का उपयोग पूरी सावधानी के साथ किया जाए। डीएम एसपी ने कहा कि एक-एक गतिविधि पर सर्तक दृष्टि रखी जा रही है इसके लिए स्थानीय सूचना तन्त्र पूरी तरह से सक्रिय है। यदि कहीं पर कोई अप्रिय तथ्य किसी के संज्ञान में आता है तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को अवश्य दी जाय। सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुलकर परम्परागत ढंग से त्यौहार मनाये जाने की अपील करते हुए डीएम एसपी ने सुझाव दिया कि धार्मिक आयोजनों में किसी प्रकार का शक्ति प्रदर्शन न करें और त्यौहारों की पवित्रता केे मद्देनज़र लोगों को नशे का सेवन न करने के लिए प्रेरित भी किया जाय। सभी धर्म के अनुयायी एक दूसरे के धार्मिक स्थलों एवं महापुरूषों का सम्मान करें। सभी नागरिक जागरूक रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। समाज के बुजुर्ग व संभ्रान्त जन विशेषकर युवाओं को संयमित व्यवहार करने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लोगों को आश्वस्त किया कि त्यौहार के अवसर पर बिजली, पानी, साफ-सफाई के साथ-साथ गुड पुलिसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। जिला प्रशासन पूरी तरह से तटस्थ व निष्पक्ष रहते हुए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करेगा।विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने बैठक के माध्यम से कस्बावासियों से अपील की कि आपसी भाई चारे के साथ मिलजुलकर त्यौहार मनायें। श्री वर्मा ने बैठक में मौजूद संभ्रांतजनों का आहवान किया कि शान्ति वयस्था बनाये रखने में ज़िला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। श्री वर्मा ने सुझाव दिया कि दोनों सम्प्रदाय के पांच-पांच संभ्रान्तजनों की एक समिति बना दी जाय। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी अश्वनी पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह, तहसीलदार अजय यादव, कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह व अन्य अधिकारी तथा कस्बे के गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे। बैठक के उपरान्त डीएम व एसपी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ नगर क्षेत्र का भ्रमण भी किया। 

                     

No comments: