Oct 7, 2024

मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत थाना रामगांव में महिला चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया

मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत थाना रामगांव में महिला चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया

बहराइच- नवरात्रि के पावन अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति को पुनः जोर शोर से आरम्भ करने की पहल के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदया श्री वृन्दा शुक्ला जनपद बहराइच के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने हेतु आज दिनांक 07.10.2024 को थाना रामगांव परिसर में महिला चौपाल का आयोजन किया गया । महिला चौपाल मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण), डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व खण्ड विकास अधिकारी महोदया व मेडिकल कालेज की संचालक महोदय व महिला थाना प्रभारी श्री मंजू यादव व थानाध्यक्ष श्री आलोक सिंह व उ0नि0 श्री अजयकान्त द्विवेदी, म०उ०नि० सुश्री आशा वर्मा, म०आ० पुष्पा देवी, म०आ० सोनी सिंह, म०आ० पूजा यादव, म०आ० ममता कुमार, म०आ० अंजना, म०आ० प्रिंयका वर्मा समेत अधिकारी / कर्मचारीगण व महिला पुलिस अधिकारी द्वारा थाने पर महिला चौपाल में आयी सभी महिलाओं व बालिकाओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकरी योजना के बारे मे व बालिकाओं से उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराधों के प्रति उन्हें जागरूक किया गया और पम्पलेट्स वितरित किये गये व महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108, 1076, 102, 112, 101 आदि व साइबर संबंधित अपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी गई तथा सरकारी योजनाएं जैसे कन्या सुमंगला योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, मातृ वंदना योजना, वृद्धा पेंशन योजना, आयुष्मान प्रधानमंत्री, उज्जवला योजना आदि व बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए जानकारी दी गई । 



No comments: