Oct 14, 2024

कर्नलगंज:बड़ी बहन को खोजने गई छोटी बच्ची लापता,5वें दिन मिला शव, पुलिस मौके पर

 



करनैलगंज/ गोण्डा - बड़ी बहन रहनुमा को खोजने गई छोटी बच्ची शहनुमा अचानक लापता हो गई, जिसका शव सोमवार को 5वें दिन मोहल्ले में बरामद हुआ। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जॉच पड़ताल कर रही है ।
मामले में मृतक बच्ची के पिता रोशन अली ने बताया कि वह मूल रूप से नगवा कला के पवारन पुरवा गांव का रहने वाला है और ठेला चलाकर परिवार चलाता था, वह अभी 3 महीने पहले गांव से आकर यहां सकरौरा पुर्वी में रह रहा है । पीड़ित पिता के मुताबिक़ विगत 10 अक्टूबर को उसकी बेटी रहनुमा सामान लेने दुकान गई थी, जिसे देर देख उसे खोजने शहनुमा उम्र 7 वर्ष चली गई तभी से वह लापता हो गई, काफी खोजने पर कहीं उसका पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह मोहल्ले में खाली पड़े झोपड़ पट्टी से बदबू आने पर लोगों द्वारा शव देखकर सूचना दी गई । बच्ची के शव मिलने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक,सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए,तथा मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।

No comments: