मुज्जफरपुर के भोपा थाना क्षेत्र के बेंलडा गांव के रहने वाले गोपाल ने पत्नी ममता के साथ मिलकर तांत्रिक के कहने पर अपनी ही बेटी की बलि चढा़ दी रहते सवा माह पूर्मव ममता ने एक बेटी को जन्म दिया था। उसका नाम शगुन रखा। बच्ची के जन्म के दौरान से ही ममता काफी बीमार रहने लगी। गोपाल ने पत्नी ममता का कई जगह उपचार भी कराया परंतु कोई लाभ नहीं हुआ।
एक दिन किसी जानने वाले ने उनको एक तांत्रिक के पास जाने की सलाह दी। बुधवार को दंपती बच्ची के साथ तांत्रिक के पास पहुंचे। तांत्रिक ने कहा, बच्ची की बलि दे दोगे, तो ममता का स्वास्थ ठीक हो जायेगा। इसके बाद तांत्रिक के साथ मिलकर गोपाल-ममता ने महज 37 दिन की बच्ची शगुन की बलि दे दी। ममता का कहना था कि जब से शगुन का जन्म हुआ था, तब से वह काफी बीमार रहने लगी थी। तांत्रिक के उकसावे में आकर उसने शगुन की बलि दे दी । पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में पति-पत्नी ने बच्ची की हत्या की बात कबूल कर ली।
No comments:
Post a Comment