बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा की ऑफिशियल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक हो गयी है शायद प्रशासन ने करंट लगाने की अफवाह और बेवजह की भ्रामक खबरों पर लगाम लगाने उद्देश्य से ऐसा किया है ताकि लोगों को सच ज्ञात रहें ।कल करंट लगाने की खबर का पुलिस ने अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक पेज पर खंडन भी किया था। रिपोर्ट के अनुसार राम गोपाल के शरीर में 29 छर्रे लगने के निशान पाए गए हैं। पैरों के दोनों अंगूठों पर जलने के निशान और माथे पर कट के निशान थे।
राम गोपाल की मौत गोली लगने के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के चलते हुई है। मृतक के फेफड़ों में लगभग ढाई लीटर खून जम गया था। जिससे पता चलता है कि गोली लगने के बाद भारी मात्रा में तेजी से रक्तस्राव हुआ था। हृदय में भी दोनों तरफ रक्त के थक्के जमे हुए मिले हैं।
(फोटो सं- 1 में मृतक रामगोपाल
फोटो सं- 2मे पथराव से पूर्व छत पर मौजूद दंगाई)
फोटो संकलन सौजन्य से गूगल एवं सोशल मीडिया
No comments:
Post a Comment