Oct 3, 2024

कर्नलगंज: 22 वर्षीय युवती की तालाब में मिली लाश, हत्त्या या आत्म हत्या?




कटरा बाजार/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के थाना कटरा बाजार क्षेत्र के अंतर्गत सेल्हरी गाँव के मजरा सेल्हरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ईदगाह के पास स्थित तालाब में रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने एक युवती का शव उतारता हुआ दिखा, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी थाना कटरा बाजार पुलिस को दी। फिलहाल मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है,मामला हत्या या आत्म हत्या से जुड़ा है यह अभी अबूझ पहेली है।मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया। मृतक युवती की पहचान सेलहरी ग्राम सभा के अहिरन पुरवा निवासी 22 वर्षीय सोनी पुत्री रमेश के रूप में हुई है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक युवती के शव की हालत देखकर घटना भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। कुछ भी हो घटना के बाद से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर जारी है। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि युवती की हत्या करके शव को तालाब में फेंका गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है, गांव में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है।


No comments: