Oct 7, 2024

2007 में हुए महावीर सिंह हत्याकांड के दो अभियुक्त अरेस्ट, साधु भेष में अयोध्या में रह रहे थे कातिल

 



गोण्डा - जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर माझा में 2007 में हुई महावीर सिंह की हत्या में 17 साल बाद दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। मामले में पुलिस द्वारा अभियुक्तो पर 15000 रु .का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस को इन अभियुक्तों की तलाश थी, इसी बीच आज दोनों इनामी अयोध्या से गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों अभियुक्त गोविंद उर्फ संजय उर्फ विजय तथा सीताराम दास उर्फ विजय भेष बदलकर अयोध्या में साधु बनकर रह रहे थे। दोनों को अयोध्या पुलिस ने अरेस्ट करके गोण्डा पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने आज दोनों को न्यायालय में पेश कर दिया।

No comments: