Oct 2, 2024

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2 अक्टूबर 2024 से 16 अक्टूबर 2024 तक मनाया जाएगा

 सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2 अक्टूबर 2024 से 16 अक्टूबर 2024 तक मनाया जाएगा


बहराइच सांसद डॉ आनंद कुमार गौड़ सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ किया।

बहराइच सड़क सुरक्षा पखवाड़ा उद्घाटन समारोह इन्दिरा गांधी स्टेडियम बहराइच में मुख्य अतिथि डॉ आनन्द गौड़ सांसद बहराइच के द्वारा शुभारंभ किया गया व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री अनुपमा जयसवाल सदर विधायक बहराइच जिन्होंने आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी को माल्यार्पण कर कहा गांधी जी हमारे आदर्श हैं हमारे प्रेरणा है हम सभी को उनके आदर्शों पर चलना है, स्वच्छ भारत मीशन को लेकर चलना है, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का कार्यक्रम को संबोधित किया गया कार्यक्रम के संबोधित के तत्पश्चात सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को लेकर वहांन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और बहराइच में यातायात को लेकर लोगों को जागरूक किया गया जिससे दुर्घटना कम होने की संभावना हो सके। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जय प्रकाश अवस्थी व कार्यक्रम का आयोजन बाबू खान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक संभागीय अधिकारी ओपी सिंह, पीटीओ अवध राज गुप्ता, रीजनल ऑफिसर प्रदीप कुमार एवं आदि लोग मौजूद रहे।

No comments: