करनैलगंज गोंडा।गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से पूरा नगर व ग्रामीण क्षेत्र गुंजायमान हो गया। भव्य विशाल शोभा यात्रा के साथ गणपति की प्रतिमा का विसर्जन कर्नलगंज के सरयू घाट पर किया गया। गुरुवार को दोपहर बाद नगर करनैलगंज व ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में चल रही श्री गणेश महोत्सव में स्थापित मूर्ति के विसर्जन के लिए बड़े ही धूमधाम से मनौतियों के राजा श्री गणेश भगवान की भव्य शोभा यात्रा डीजे गाजे बाजे के साथ निकाली गई।श्री गणेश महोत्सव समिति पहाड़ापुर,श्री गणेश महोत्सव समिति गुडाही बाजार व श्री गणेश पूजा गांधी नगर ,गणेश पूजा ठठराही बाजार,श्री गणेश पूजा समिति रिशाला सहित सभी जगहों की मूर्तियां दोपहर बाद बड़े ही धूमधाम से निकली गई भव्य शोभा यात्रा ग्राम पंचायत पहाड़ापुर के मुख्य मार्गो से होते हुए नगर करनैलगंज के संतोषी माता मंदिर पर पहुंचकर जहां आरती पूजन के पश्चात पावन सरयू नदी कटरा घाट में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। पहडापुर चौकी प्रभारी सुरेश सिंह व पुलिस तीन शोभा यात्रा में तत्पर दिखी।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार रस्तोगी, ग्राम प्रधान अनिल श्रीवास्तव,गुलजरी बाबा,तीरथ राम,राजू तिवारी,पप्पन सोनी,अभय सिंह,गुड्डू,शुभम,धनेश गोस्वामी, एस पी गोस्वामी,विनोद अवस्थी,सिपाही लाल ,श्रीनाथ रस्तोगी,राकेश कुमार,अजय मौर्य,रामभवन मौर्य, विनोद मौर्य, सुंदर मौर्य,करण, राजू मौर्य, सूरज मौर्य, दद्दन मौर्य, शिवम मौर्य, प्रदीप मौर्य सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment