करनैलगंज/गोण्डा वैसे तो पुलिस की कार्यशैली पर बहुत सवाल खड़े होते रहते हैं,लेकिन पुलिस ड्यूटी के साथ मानवीय संवेदना की कसौटी या यूं कहें कि अपनी ड्यूटी से इतर मानवता भरा चेहरा भी होता है,जो मित्र पुलिस की श्रेणी में आता है। आमजन मानस को आधी रात सुरक्षा और न्याय दिलाने के साथ ही जब कोई ड्यूटी से हटकर पीड़ित मानवता की सेवा करता है तो उसकी चर्चा और और प्रशंसा चहुं ओर होने लगती है। कुछ इसी तरह का सराहनीय कार्य कर एक नजीर पेश किया है करनैलगंज में तैनात कांस्टेबल अमित ने। जिनकी मदद से बिहार एक यात्री अपने वतन सही सलामत पहुंच सका। किसी ने एकदम ठीक ही कहा है कि वेद पढ़ने वाला नहीं बल्कि किसी की वेदना पढ़ने वाला महान होता है। कहानी कुछ इसी प्रकार है,शुक्रवार की मध्य रात्रि में भूख प्यास से परेशान एक यात्री कटरा क्रासिंग के पास इधर उधर भटक रहा था, इसी दौरान रात्रि गश्त पर निकले सिपाही अमित की एकाएक नजर उस अजनबी पर पड़ी, तो शक के आधार पर पुलिस जवान अमित ने उस उससे पूछताछ शुरु की,पता चला कि वह ट्रेन से यात्रा कर रहा था, इसी बीच किसी ने ट्रेन में उसका थैला ,मोबाइल तथा नकदी छीन लिये। उस अजनबी राही ने अपना नाम राजा निवासी दरभंगा बिहार बताया, उसने बताया कि वह गुजरात में नौकरी करता था वहां से वह घर जाने के लिए बीते 11 सितंबर को निकला था। सिपाही ने यात्री की आपबीती सुनीं और उसे अपने साथ ले जाकर भोजन कराया और इसके बाद उसकी मदद कर गतंव्य के लिये रवाना किया । मित्र पुलिस के इस मानवीय और सराहनीय कार्य की आमजन मानस में चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है।
Sep 15, 2024
कर्नलगंज: मित्र पुलिस की भूमिका में दिखे कांस्टेबल अमित,चारों तरफ हो रही प्रशंसा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment