लखनऊ - उत्तर प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा आई ए एस अफसरों का तबादला कर दिया गया है।
जिसमें कई जिलो के डीएम का नाम शामिल है।
सीपी सिंह को लखनऊ जिलाधिकारी की कमान सौंपी गई,
निधि गुप्ता को डीएम अमरोहा,घनश्याम मीना को डीएम हमीरपुर, दिनेश डीएम जौनपुर, रविंद्र मंडेर डीएम प्रयागराज ,अरविंद भंगारी डीएम आगरा,नवनीत चहल डीएम आजमगढ़,अरविंद चौहान डीएम शामली तथा भानु चंद्र गोस्वामी को प्रभारी राहत आयुक्त का दायित्व सौंपा गया है।
No comments:
Post a Comment