Sep 26, 2024

देश की मशहूर कवियत्री अनामिका अंबर के परिवार से एक करोड़ की मांग

 

लखनऊ–देश की मशहूर कवियत्री के परिवार से साइबर ठगों ने कॉल कर करोड़ रुपये मांगें, पूरा मामला मेरठ के सदर इलाके में रह रहे मशहूर कवियत्री अनामिका अंबर जैन के परिवार से जुड़ा है, बताया जा रहा है कि अनामिका अंबर की सास से 1 करोड़ की मांग रखी गई है, आरोप है कि साइबर ठगो ने बेटे को रेप केस में जेल भेजने की धमकी देकर पैसे की मांग की। साइबर ठगों की कॉल सुनते अनामिका की सास की तबीयत बिगड़ गई, मामले में पति सौरभ जैन ने एक्स कर शिकायत की है,मामले में साइबर सेल ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है

No comments: