Breaking








Sep 3, 2024

नव आगंतुक खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने प्रधानाध्यापकों के साथ की समीक्षा बैठक

 नव आगंतुक खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने प्रधानाध्यापकों के साथ की समीक्षा बैठक 

फखरपुर,बहराइच। नव आगंतुक खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के निर्देशन में माह सितंबर की प्रधानाध्यापकों की मासिक (समीक्षा) बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर में मंगलवार को संपन्न हुई। समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ राकेश कुमार ने विद्यालयों में सभी 19 पैरामीटर के बारे में चर्चा की तथा इसे पूरा कराने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दिए। विद्यालयों में बच्चों की भौतिक उपस्थित कम से कम 70 प्रतिशत करने और अनुपस्थित छात्र छात्राओं के अभिभावकों से संपर्क करके उनकी उपस्थित सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित एआरपी राजकिशोर सिंह ने शिक्षण कार्य के दौरान संदर्शिका और समृद्ध मॉड्यूल के नियमित उपयोग के बारे में चर्चा किए। कंपोजिट ग्रांट के समुचित उपयोग, डीबीटी के तहत बच्चों के अभिभावकों के खातों में प्रेषित धनराशि का सही उपयोग,  यूनिफॉर्म में बच्चों की फोटो डीबीटी पोर्टल पर लोड करने के बारे में बीईओ ने विस्तृत चर्चा किया। बैठक के अंत में बीईओ राकेश कुमार ने बताया कि कोई भी शिक्षक बिना किसी संकोच के अपनी समस्या के बारे में मुझसे बात कर सकता है, यथा संभव उस समस्या का हल करने का प्रयास किया जाएगा। मासिक बैठक में सभी एआरपी तथा प्रधानाध्यक साकेत भूषण तिवारी, मिथिलेश कुमार मिश्र, अमित त्रिवेदी, अजय चौहान आदि मौजूद रहे।

No comments: