करनैलगंज/ गोण्डा - अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जायसवाल के निर्देश के क्रम में कोतवाली करनैलगंज पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली। भ्रमण के दौरान कादीपुर हनुमान मन्दिर के पीछे बाग में स्थित खण्डहर के पास वहद ग्राम कादीपुर से दो नफर अभियुक्तगणो को पाँच लाख के नकली दो अदद एनड्राअड फोन व एक अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह लोग नकली गड्डी के उपर व नीचे एक- एक असली नोट लगा देते है, तथा लोगो को बहकाकर की उनके पैसे दुगना करते है, व उनसे असली रुपया लेकर मौके से भाग जाते है । आरोपियों को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया तथा उनके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणो न्यायालय भेजा गया ।
आरोपियों का जानिए आपराधिक इतिहास
1. प्रिन्स तिवारी पुत्र शिवमगन तिवारी
1. मु0अ0सं0 36/2023 धारा 302/34/341/504 भादवि थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा
2. मु0अ0सं0 149/2023 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा
3. मु0अ0सं0 356/2021 धारा 411/414 भादवि थाना तरबगंज गोण्डा
4. मु0अ0सं0 402/2024 धारा 179/318/319/336/338/340 बीएनएस थाना को0 कर्नलगंज गोण्डा
2. *सत्यम उर्फ सत्येन्द्र तिवारी पुत्र इन्द्र कुमार तिवारी*
1. मु0अ0सं0 402/2024 धारा 179/318/319/336/338/340 बीएनएस थाना को0 कर्नलगंज गोण्डा
No comments:
Post a Comment