एफएलएन आधारित शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का द्वितीय चरण संपन्न
फखरपुर, बहराइच। शिक्षा क्षेत्र फखरपुर अन्तर्गत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयो में कार्यरत शिक्षको एवं शिक्षामित्रो के चार दिवसीय प्रशिक्षण का द्वितीय चरण शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर में संपन्न हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के कुशल निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण में संदर्भदाता प्रदीप कुमार तिवारी, राज किशोर सिंह,अशोक शर्मा, राम प्रहलाद वर्मा व अरुण कुमार पाण्डेय ने प्रतिभागियो को एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्यपुस्तक सारंगी, मृदंग और आनंदमय की विषयवस्तु एवं शिक्षण की बारीकियां सिखाई। केआरपी प्रदीप तिवारी जी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वर्तमान शैक्षिक सत्र में एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठयपुस्तकों द्वारा विद्यालय में सुचारू रूप से शिक्षण कार्य किया जाना है। संदर्भदाता अरुण कुमार पांडेय ने सभी प्रतिभागियों को निपुण शपथ दिलाते हुए प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का समापन किया।
No comments:
Post a Comment