गोण्डा शनिवार को थाना खरगूपुर के उ०नि० पंकज कुमार सिंह मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुस्लिम बाबा बगिया के पास अवैध गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुआ। उक्त सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी की गयी तो उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (01 किलो 50 ग्राम गाँजा) बरामद कर अभियुक्त राशिद अली पुत्र ताहिर अली निवासी मझवा बनकट थाना विशेश्वरगंज जनपद-बहराइच को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना खरगूपुर में मु०अ०स०- 211/2024 धारा 8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. राशिद अली पुत्र ताहिर अली निवासी मझवा बनकट थाना विशेश्वरगंज जनपद-बहराइच
पंजीकृत अभियोग
01. मु०अ०स०- 211/2024 धारा 8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. 01 किलो 50 ग्राम गाँजा(अवैध मादक पदार्थ) बरामद।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ०नि० पंकज कुमार
02. हे०का० राजकिशोर
03.हे०का० मुनव्वर
04.का० विजयशंकर राय
5.का० लवकुश यादव
No comments:
Post a Comment