रासी सीड्स द्वारा एक किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
बहराइच/फखरपुर आज मझारा तौकाली ग्राम सभा में रासी सिड्स शिविर का आयोजित किया गया, शिविर में क्षेत्र के हजारों किसानों ने भाग लिया, शिविर अध्यक्षता क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मंसाराम यादव,बाबु राम ने किया, कंपनी के कृषि वैज्ञानिक विनय कुमार मिश्र ने किसानों को आने वाले समय में उन्नति सरसों की खेती की नई तकनीक के साथ उच्च गुणवत्ता वाले बीज RMX-9906 मध्यम मिट्टी तथा RMX-9922 भारी मिट्टी में बुआई कर 12 - 14 कुंटल उपज लें सकते हैं, क्षेत्र के अधिकारी रीतेश सिंह ने बाजार में गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
No comments:
Post a Comment