जल्द ही बहुरेगे विकास भवन-शेखदहीर मार्ग के दिन
धन स्वीकृत होते ही आरसीसी मार्ग का होगा निर्माण
बहराइच। विकास भवन-माधवरेती खस्ताहाल मार्ग का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। ग्रामीण पत्रकार एशो. के जिलाध्यक्ष कुंवर दिवाकर सिंह द्वारा जिलाधिकारी मोनिका रानी से मिलकर क्षेत्रीय समस्या से अवगत कराया गया था तथा लोगों की परेशानियों को देखते हुए सड़क निर्माण की मांग की गई थी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल जन समस्या का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधि.अभि.को पत्र लिखकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण के निर्देश दिए गए थे। जिस पर लोक निर्माण विभाग के जूनियर इं.प्रीतम चन्द्र द्वारा शनिवार को सड़क का निरीक्षण किया गया तथा बताया गया कि आरसीसी मार्ग के निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जल्द से जल्द आरसीसी मार्ग का निर्माण व दोनो तरफ इण्टरलाकिंग का कार्य पैसा अवमुक्त होते ही शुरू करा दिया जायेगा। गौरतलब हो कि विकास भवन से शेखदहीर जाने वाला मार्ग कई गांवों को जोड़ता है। हजारों लोगों का इस मार्ग से प्रतिदिन आवागमन होता है। सड़क पर एक-एक फिट के गड्ढ़े हो गए है। कई जगहों पर घुटनों तक जलभराव भी है। जिसके चलते आये दिन राहगीर व बाइक सवार गिरकर चोटिल होते रहते है। विद्यालय के बच्चों को भी आवागमन में परेशानियां होती है।
No comments:
Post a Comment