स्वस्थ मजबूत और विकसित भारत की संकल्पना का केन्द्र है आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना:- मुकुट बिहारी
कैसरगंज/आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना’ के छह साल पूरे होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज मे एक जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूर्व मन्त्री वर्मा ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का स्वास्थ्य उसकी समृद्धि की नींव है। स्वस्थ जनता देश के विकास, उत्पादकता और नवाचार में योगदान करने में सक्षम होती है। आयुष्मान भारत इस स्वस्थ, मजबूत और विकसित भारत की संकल्पना का केंद्र है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना’ की छठी वर्षगांठ गर्व का क्षण है।
No comments:
Post a Comment